गायत्री परिवार काशी ने गुरुदेव की दीक्षा भूमि काशी में 2400 तरुपुत्र रोपण का संकल्प लिया I
विश्व पर्यावरण दिवस
🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴🌳🌴
दिनांक ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार वाराणसी के प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा गोष्ठी का आयोजन जय हिंद युवा मंडल कार्यालय हिंद मार्बल पर किया गया। आगामी वृक्षारोपण अभियान जो गुरुपूर्णिमा से श्रावणी पूर्णिमा तक चलेगा उसकी रूप रेखा और योजना पर चर्चा हुई।
गुरुदेव की दीक्षा भूमि काशी में २४०० वृक्ष इस वर्ष लगाने का संकल्प सामने उभर कर आया। गोष्ठी में सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। और संकल्प पत्र भरकर उत्साह पूर्वक अपने अपने क्षेत्र में तरुपुत्र रोपण करने की जिम्मेदारी भी ली। गोष्ठी का आयोजन एवं नेतृत्व श्री CA धनंजय ओझा जी द्वारा किया गया।
गोष्ठी की *अध्यक्षता आद० घनश्याम जी ने की गोष्ठी का संचालन अनिलेश जी द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि आदरणीय भूपेंद्र पाठक जी का भी विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
सांयकालीन सत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतीक के रूप में मां गंगा का पावन तट पर स्थित ग्राम चंद्रावती में गायत्री मंदिर के पावन प्रांगण में ५ पौधे भी लगाए गए। सायं सत्र की व्यवस्था मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्यकर्ता श्री हरीश सिंह “भोला” जी और उनके साथियों ने बनाई। गोष्ठी में घनश्याम जी,सत्य प्रकाश जी,धनंजय जी ,काशीनाथ जी ,विकास जी,श्यामानंद जी,भूपेंद्र जी,अनिलेश जी,राम अवध सिंह जी,ओम नारायण जी,अवधेश जी,सर्वेश पांडेय जी,किरण तिवारी,पुष्पा गुप्ता आदि सभी प्रमुख परिजन उपस्थित रहे।
🎋🪴🎋🪴🎋🪴🎋🪴🎋
निवेदक: गायत्री परिवार काशी
Gayatri Pariwar Kashi took a pledge to plant 2400 Taruputras in Kashi, Diksha Bhumi of Gurudev.
World Environment Day
On the occasion of World Environment Day on 5th
June, a seminar was organized by the prominent workers of Gayatri Parivar
Varanasi at Jai Hind Yuva Mandal office, Hind Marble. The outline and plan of
the upcoming tree plantation campaign which will run from Guru Purnima to
Shravani Purnima was discussed. A resolution emerged to plant 2400 trees this
year in Diksha Bhumi Kashi of Gurudev.
Comments
Post a Comment